किच्छा सीएचसी में एमडी मेडिसिन डॉ. रोनित ठुकराल की हुई तैनाती मरीजो को मिली बड़ी राहत
अभिषेक शर्मा/टुडे हिंदुस्तान
रुद्रपुर। सरल एवं सौम्य स्वभाव से मरीजों के बीच अपनी अनूठी पहचान बना चुके एमडी मेडिसिन डॉ. रोनित ठुकराल को किच्छा सीएचसी में बतौर एमडी मेडिसिन के पद पर तैनाती मिली है। बता दें कि लंबे समय से किच्छा सीएचसी में एमडी मेडिसिन का पद रिक्त रहने के कारण यहां के मरीजों को बेहद परेशानियों का सामना करना पढ़ता था जिसके चलते कई बार मरीज इलाज के लिए रुद्रपुर स्थित जिला अस्पताल पहुंचते थे इससे न केवल मरीजों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी बल्कि जिला अस्पताल में भी बाहरी क्षेत्र से आने वाले मरीजों का भी अधिक दबाव बना रहता था।
लेकिन बीते 24 अप्रैल को स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से विभिन्न जनपदों में रिक्त चल रहे विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदों को भरने के लिए संविदा पर चिकित्सकों की तैनाती के लिए आदेश जारी किए गए हैं जिसमें जनपद उधम सिंह नगर के किच्छा सीएचसी में लंबे समय से रिक्त चल रहे एमडी मेडिसिन के पद पर चिकित्सा क्षेत्र में लंबे समय से अपनी सेवा दे रहे बेहद अनुभवी चिकित्सक डॉक्टर रोनित ठुकराल को तैनात किया है बता दें कि डॉ. ठुकराल पूर्व में भी रुद्रपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल के साथ पंडित राम सुमेर राजकीय मेडिकल कॉलेज में बतौर एमडी मेडिसिन ( सीनियर रेजिडेंट ) के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।।