पिता पुत्र की हत्या से दहला रुद्रपुर
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रुद्रपुर। गल्ला मंडी सोमवार तड़के गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी दुकान पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक जान बचाकर भाग निकला घटना के बाद मंडी क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई जानकारी के अनुसार गल्ला मण्डी स्थित लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स दुकान को लेकर ईश्वर कॉलोनी निवासी गुरमेज सिंह व मॉडल कॉलोनी निवासी दिनेश सलूजा तथा अवधेश सलूजा के बीच लम्बे समय से विवाद चला आ रहा था सोमवार तड़के दिनेश सलूजा पक्ष के लोग जेसीबी मशीन लेकर दुकान पर कब्जा करने पहुंच गये उन्होंने जेसीबी से दुकान को तोड़ना शुरू कर दिया गार्ड ने इसकी जानकारी गुरमेज सिंह को दी गुरमेज ने सीसीटीवी कैमरे से लाईव जानकारी देखा तो कुछ लोग दुकान को जेसीबी से तोड़ रहे थे जिस पर गुरमेज सिंह अपने बेटे सुरेन्द्र सिंह और मनप्रीत के साथ मौके पर पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान के समीप पहुंचते ही दिनेश पक्ष के लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गोली लगने से 60 वर्षीय गुरमेज सिंह और उनका पुत्र 26 वर्षीय मनप्रीत लहुलुहान होकर गिर पड़े।
गोली चलने की आवाज से मंडी क्षेत्र में अफरातफरी मच गई मौके से हनी किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा गंभीर रूप से घायल गुरमेज और मनप्रीत को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गोलीकाण्ड की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया आनन फानन में पुलिस बल मौके पर पहुंचा फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मौजूद व्यापारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की मृतक के पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने यह दुकान पहले किराये में ली थी बाद में इसे 48 लाख में खरीद लिया था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द गिरफ्रतारी की जाएगी पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दोहरे हत्याकांड से गल्ला मंडी सहित पूरे शहर में दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने संवेदनशीलता को देऽते हुए गल्ला मंडी क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। वहीं मामले में तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया गया है। मृतक के पुत्र सुरेन्द्र सिंह की ओर से दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि रात 2ः20 बजे अवधेश कुमार सलूजा व दिनेश कुमार पुत्र सुन्दर दास सलूजा निवासी माडल कालोनी रुद्रपुर व इनके साथ अज्ञात 10-15 लोग जेसीबी के साथ दुकान गल्ला मण्डी पर तोड फोड कर रहे थे।
चौकीदार ने फोन पर बताया तो वह भाई मनप्रीत और पिता गुरमेज सिंह के साथ मौके पर पहुंचे दुकान तोड़ने से मना किया कि तो जान से मारने की धमकी देने लगे जब रोकने की कोशिश की तो उक्त लोगों ने ताबडतोड गोली चला दी पिता गुरमेज सिंह और भाई मनप्रीत को लग जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी पूरी घटना दुकान पर लगे सीसी कैमरे में भी कैद हुयी है।।