Saturday, September 7, 2024
Latest:
ऊधम सिंह नगर

युवा और उर्जावान मुख्यमंत्री मिलना उत्तराखण्डवासियों के लिए सौभाग्य की बात : विकास 

रुद्रपुर में युवा संकल्प दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया सीएम धामी का जन्मदिन स्वच्छता अभियान, दौड़ प्रतियोगिता समेत कई कार्यक्रम हुए आयोजित

सौरभ गंगवार 

रूद्रपुर। जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्म दिन युवा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर स्टेडियम में युवा दौड़ आयोजित की गयी जिसका शुभारम्भ भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने किया इस अवसर पर युवाओं को तीन संकल्प लिये पहला संकल्प नशे से दूर रहने, दूसरा पर्यावरण की रक्षा करने और तीसरा उत्तराखण्ड को आगे बढ़ाने के लिए काम करने का लिया गया।

वहीं जन्म दिन के मौके पर वार्ड 38 में भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया गया सिडकुल गणेश महोत्सव आयोजन समिति की ओर से होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित रक्तदान शिविर में भी भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने शिरकत की और रक्तदान करने वाले महादानियों का हौंसला बढ़ाया।

भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी जैसे युवा और उर्जावान मुख्यमंत्री मिलना उत्तराखण्डवासियों के लिए सौभाग्य की बात है। सीएम धामी ने अपनी अलग कार्यशैली से उत्तराखण्ड को विकास की नई उंचाईयों पर ले जाने का काम किया है। मुख्यमंत्री की कार्यशैली के कायल स्वयं प्रधानमंत्री मोदी भी हैं। इसीलिए सीएम धामी को केन्द्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है जिससे उत्तराखण्ड आज निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।

इस अवसर पर धर्म सिंह कोली, धीरेन्द्र मिश्रा, शालिनी बोरा, मोहन तिवारी, हरिओम, संजय हालदार, गोविंद सिंह, दीपक राइौर, चंदन सक्सेना, गिरीश राठौर, दीपक राठौर, गिरीश पाल आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button