Friday, November 14, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

ऐतिहासिक रूप से होगा एकल अभियान का कार्यक्रम। विजय भूषण गर्ग कार्यक्रम संयोजक 

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान

रुद्रपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की प्रेरणा से एकल अभियान भारत के सुदूरवर्ती ग्रामों में पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से क्रमशः प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा, जागरण शिक्षा तथा संस्कार शिक्षा के द्वारा भारतीय संस्कृति के संवर्द्धन तथा संरक्षण का कार्य कर रहा है। एकल अभियान प्राथमिक शिक्षा के माध्यम से सम्पूर्ण भारत वर्ष के आदिवासी, गिरिवासी, वनवासी एवं सुदूरवर्ती गांवों में 6 -14 वर्ष तक के बच्चों को सायंकाल में अनौपचारिक शिक्षा पद्धति के तहत शिक्षित एवं संस्कारित करने हेतु लगभग एक लाख एकल विद्यालय का संचालन का कार्य कर रहा है। इसके अंतर्गत उत्तराखंड के भी 2810 गावों में एकल विद्यालय (एक गांव+ एक आचार्य + एक विद्यालय) का संचालन हो रहा है।

साथ ही संस्कार शिक्षा के माध्यम से ग्रामीण परिवेश के बहनों एवं भाईयों को अयोध्या, वृन्दावन तथा हरिद्वार में राम कथा एवं कृष्ण कथा का आठ माह का प्रशिक्षण देकर इनके द्वारा विभिन्न ग्रामों में कथा वाचन के माध्यम से सनातन संस्कृति के संरक्षण के साथ साथ सामाजिक समरसता के भाव का भी पुनर्जागरण किया जा रहा है। उक्त कथाकारों में से जिनकी रुचि नृत्य वादन एवं गायन में रहती है ऐसे कथाकारों को सघन प्रशिक्षण देकर *एकल सुरताल टीम* का गठन किया गया है जिसके माध्यम से देश एवं विदेश में अपनी विशिष्ट एवं मंत्रमुग्ध प्रस्तुति के द्वारा राष्ट्र जागरण का महान कार्य यह टीम कर रही है। इसी क्रम में उत्तराखंड संभाग के अंतर्गत भारत लोक शिक्षा परिषद रुद्रपुर चैप्टर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर *एकल सुरताल टीम* द्वारा 23 मार्च 2025 को जीपीएस स्कूल रुद्रपुर में देव भक्ति से राष्ट्रभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक विजय भूषण गर्ग, सहसंयोजक भारत भूषण चुघ, सर्वबेवस्था प्रमुख बलदेव छाबड़ा, कोषाध्यक्ष अंजुल त्यागी, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कपूर , कार्यक्रम प्रभारी विनय बत्रा, संभाग अध्यक्ष हरीश बजाज, उपाध्यक्ष शैली बंसल, चैप्टर महामंत्री अभिषेक अग्रवाल , बंटी कालरा , कुशल अग्रवाल, अरविंद कन्नौजिया प्रांत संगठन मंत्री उत्तराखंड आदि उपस्थित रहे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button