अधिवक्ताओं व लेखकों का धरना तीसरे दिन भी जारी
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रूद्रपुर। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता नियमावली यू0सी0सी से वसीयत व विवाह पंजीकरण के कार्याें से अधिवक्ताओं व दस्तावेज लेखकों को अलग किये जाने के विरोध में कार्यालय उपनिबन्धक रूद्रपुर में तीसरे दिन भी वकीलों व दस्तावेज लेखकों एवं स्टाम्प विक्रेताओं का कार्य वहिष्कार जारी रहा।
धरना स्थल पर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता आर0पी0सिंह सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार द्वारा नये कानून लाकर वकीलों व दस्तावेज लेखकों को बेरोजगार किया जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जायेगा उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अलग-अलग तहसीलों की बार एसोसिएशन द्वारा उक्त कानून का पूर्ण रूप से विरोध किया जा रहा है। यदि सरकार शीघ्र ही वकीलों व लेखकों का पोर्टल नही बनाती है तो पूरे प्रदेश के वकीलों व रजिस्ट्री लेखन का कार्य करने वाले समस्त लेखकों को साथ लेकर बड़ी लड़ाई लड़ी जायेगी अन्य वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता नियमावली, 2025 लागू करने के पश्चात वसीयत पंजीकरण व विवाह पंजीकरण आदि कार्यों से अचानक प्रदेश के हजारों वकीलों व दस्तावेज लेखकों को अलग कर दिया गया है। जिसका विरोध सम्पूर्ण उत्तराखण्ड के अधिवक्ता व दस्तावेज लेखक कर रहे हैं।
साथ ही मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हो रहा कि राज्य सरकार द्वारा रजिस्ट्री बैनामा आदि कार्यों को पेपर लैस करने जा रही है। कही ऐसा न हो कि सरकार उक्त कार्यो से भी हमे बाहर कर दें यदि सरकार ऐसा करती है तो प्रदेश के हजारों अधिवक्ता व दस्तावेज लेखकों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो जायेगा अन्य वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा यू0सी0सी की जो नई बैवसाईट बनाई है उसमें अधिवक्ताओं व दस्तावेज लेखकों को स्थान नही दिया गया है तथा अधिवक्ताओ व दस्तावेज लेखकों के स्थान पर सी0एस0सी सेन्टर को स्थान दिया गया है। वक्ताओं ने सरकार से मांग की यू0सी0सी पोर्टल पर सी0एस0सी सेन्टरों को हटाकर पूर्व की भांति वकीलों व दस्तावेज लेखकों को स्थान दिया जाये।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता आर0पी0सिंह,एडवोकेट संजीव संजीव फोगाट,उमा गक्खर,राजीव सिंह,रवि अरोरा,अरूण जुनेजा, नितिन राठौर,एवं दस्तावेज लेखक लक्ष्मी नारायण सक्सेना,एडवोकेट राजीव सक्सेना,एडवोकेट निरंजन पन्त,दस्तावेज लेखक रणजीत सिंह,दस्तावेज लेखक दिनेश कुमार,दस्तावेज लेखक रविशरण श्रीवास्तव,दस्तावेज लेखक चंचल सिंह धपोला,दस्तावेज लेखक भगवान दास,एडवोकेट श्यामपाल सिंह मेहरा,एडवोकेट अशोक कुमार सागर,एडवोकेट प्रमोद मित्तल,एडवोकेट मनीष मित्तल,एडवोकेट एहसान दानिश,एडवोकेट विरेन्द्र कुशवाहा,एडवोकेट विपेन्द्र कुमार गुप्ता,एडवोकेट दलजीत सिंह,एडवोकेट सुनील कुमार,एडवोकेट जगदीश सागर,एडवोकेट गुरदीप सिंह,एडवोकेट दिवाकर पाण्डेय,एडवोकेट डींपल भण्डारी,एडवोकेट रोहित गड़ाकोटी,एडवोकेट भजन बत्रा,एडवोकेट जसपाल सिंह,एडवोकेट राजेश विश्वास,एडवोकेट जीवन चन्द्र जोशी,एडवोकेट अशोक चन्द्र,एडवोकेट ओम प्रकाश श्रीवास्तव,एडवोकेट नरेन्द्र सिंह,एडवोकेट दीपक कुमार,एडवोकेट उदय राठौर,एडवोकेट शावेस (सोनू),एडवोकेट सरस गुप्ता,एडवोकेट रोहित राठौर,एडवोकेट गणेश चन्द्र,एडवोकेट महीपाल सिंह, दस्तावेज लेखक चन्द्र शेखर शर्मा,एडवोकेट मुनीष गिरी,दस्तावेज लेखक कपिल छाबड़ा,दस्तावेज लेखक कीर्तिबल्लभ पनेरू,दस्तावेज लेखक अबरार अली,दस्तावेज लेखक उत्तम मण्डल,दस्तावेज लेखक सगीर अहमद,दस्तावेज लेखक प्रवीण सिंह,शुभम पाल,भुवन चन्द्र अवस्थी,स्टाम्प वैण्डर सुनील बजाज, स्टाम्प वैण्डर मो0 आजम,स्टाम्प वैण्डर रविन्द्र नाथ,स्टाम्प वैण्डर सुरेश राणा, स्टाम्प वैण्डर संजीव रंग,स्टाम्प वैण्डर पूजा अरोरा,स्टाम्प वैण्डर सौरभ कुमार, गौरव सक्सेना आदि मौजूद रहे।।