जिलाधिकारी नितिन भदोरिया ने जवाहर नवोदय विद्यालय के कार्यों की समीक्षा, दिए महत्वपूर्ण निर्देश
सौरभ गंगवार
रूद्रपुर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में जवाहर नवोदय विद्यालय में किये जाने वाले कार्यो की समीक्षा की उन्होने प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि जवाहर नवोदय विद्यालय की भूमि को विद्यालय के नाम पर निःशुल्क हस्तान्त्रण किये जाने हेतु मेरी ओर से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे उन्होने अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिये कि विद्यालय परिसर के सड़को की आंतरिक मरम्मत हेतु स्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत करें उन्होने पीडी एनएचएआई को निर्देश दिये कि विद्यालय गेट के सामने रास्ते में टाईल्स निर्माण कराये ताकि बच्चो को आने-जाने में परेशानी न हो।
उन्होने सहायक नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि विद्यालय में निरंतर फॉगिंग व साफ-सफाई कराये। उन्होने प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि विद्यालय में सोलर प्लांट लगाने हेतु प्रस्ताव बनाकर उरेडा विभाग को प्रस्तुत करें ताकि उरेडा विभाग द्वारा सर्वे कर प्लांट स्थापित कराया जा सकें। उन्होने महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दिये कि सीएसआर के माध्यम से विद्यालय के बच्चों को कपड़े धोने हेतु वॉसिंग मशीन लगवाये ताकि बच्चों को सुविधा मिल सकें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार शुक्ल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, अधिशासी अभियंता लोनिवि ओपी सिंह, प्रधानाचार्य कंचन जोशी, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल आदि उपस्थित थे।।