सफाई सड़क और नाली तक ही सीमित नहीं रहेगा नगर निगमः विकास रूद्रपुर को उत्तराखण्ड का नंबर वन शहर बनाने के होंगे प्रयास
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रूद्रपुर। नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में शहर के सौंदर्यीकरण एवं विकास से जुड़े तमाम मुद्दों पर व्यापक चर्चा के बाद दर्जनों प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक में प्रत्येक वार्ड से पांच प्रस्ताव मांगे गये इनमें से कई प्रस्ताव पारित किये गये जबकि कुछ प्रस्तावों को आगामी बैठक में पारित करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान महापौर विकास शर्मा ने कहा कि रूद्रपुर को उत्तराखण्ड का नंबर वन नगर निगम बनाने के लिए मिलजुलकर प्रयास किये जायेंगे। नगर निगम सफाई, सड़क और नाली बनाने तक ही सीमित नहीं रहेगा।
महापौर विकास शर्मा की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक वंदेमातरम के साथ शुरू हुयी। सर्वप्रथम बैठक में वार्ड 26 की पार्षद सन्नो को महापौर विकास शर्मा ने शपथ दिलाई। बोर्ड बैठक में पहुंचे विधायक शिव अरोरा, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ का मेयर विकास शर्मा और मुख्य नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने स्वागत किया। पिछली कार्यवाही की पुष्टि के पश्चात वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय व्यय पर चर्चा की गयी। साथ ही शहर के विकास से जुड़े कई प्रस्तावों पर भी चर्चा की गयी। बैठक के लिए सभी वार्डों के पार्षदों से अपने अपने वार्ड से जुड़े पांच प्रस्ताव मांगे गये इनमें से कई प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। पार्षदों ने अपने-अपने वार्डाे की समस्याओं को रखते हुये मेयर से इनका समाधान कराये जाने का आग्रह किया गया जिस पर मेयर श्री शर्मा ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वह स्वयं वार्डाे में जाकर समस्याओं को जाने और तत्काल उनका समाधान कराये। मेयर ने कहा कि वह खुद भी वार्डों में समस्याओं का जायजा लेंगे और समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया जायेगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए विकास शर्मा ने कहा कि इस बोर्ड की बैठक में हमने शहर के लगभग सभी अहम मुद्दों को जोड़ने का प्रयास किया है। पार्को का र्सौदर्यीकरण, लाईट की व्यवस्था, जल निकासी की व्यवस्था, के साथ साथ अन्य अन्य जो भी समस्याएं पार्षदों ने रखी हैं उनका निराकरण जल्द से जल्द कराया जायेगा। महापोर ने कहा कि नाली सफाई और सड़कों के अलावा भी कुछ अलग हटकर काम काम किया जायेगा। लेबर कार्ड, राशन कार्ड, पहचान पत्र, पेंशन जैसे अन्य कई काम भी नगर निगम के माध्यम से कराये जायेंगे। महापौर ने कहा कि शहर में चार जोनल आफिस खोलने का निर्णय लिया गया है। इन कार्यालयों में नगर निगम से जुड़ी सभी जरूरी सुविधायें प्रदान की जायेंगी। इसके साथ ही शहर के गांधी पार्क के भव्य ओर सुंदर पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा। अन्य पार्कों का भी सौंदर्यीकरण होगा। श्री शर्मा ने कहा कि वेंडिंग जोन में जल्द ही पात्र दुकानदारों का आवंटन किया जायेगा। हर घर नल योजना को बचे हुए 26 वार्डों में भी शुरू करने के लिए डीपीआर तैयार हो चुकी है इसका काम भी शीध्र शुरू किया जायेगां शहर में जलभराव बड़ी समस्या हे इसका निराकरण भी प्राथमिकता से होगा। महापौर ने कहा कि सीएम धामी जिस तरह से उत्तराखण्ड को नंबर बनाने के विजन पर काम कर रहे हैं उसी तरह रूद्रपुर को भी उत्तराखण्ड का नंबर वन नगर निगम बनाने के प्रयास किये जायेंगे।
बैठक में विधायक शिव अरोरा ने नवनिर्वाचित नगर निगम बोर्ड को रूद्रपुर को आदर्श नगर के रूप में स्थापित करने के लिये धरातल पर कार्य करने होंगे। उन्होंने कहा कि महानगर की जनता ने जनप्रतिनिधियों को जिस विश्वास के साथ अपना आर्शीवाद दिया है, सभी को जनता के प्रति अपने दायित्वों को निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी को आपस में मिलजुलकर विकास कार्य करने के साथ ही जनसमस्याओं का समाधान करना होगा। श्री अरोरा ने कहा कि नगर के विस्थापित किये गये व्यापारियों का शीघ्र पुर्नवास हो इसके लिये भी निगम को शीघ्र प्रयास करने होंगे और इसमें आ रही बाधाओं को दूर करना होगा। उन्होंने बताया कि पूर्व नगर निगम की एक विशेष उपलब्धि कूड़े के पहाड़ को समाप्त करना है जो दशकों से नगर के लिये एक कलंक था। श्री अरोरा ने कहा कि नजूल भूमि पर पात्र लोगों को मालिकाना हक दिये जाने की प्रक्रिया निरन्तर जारी है, जिन लोगों को मालिकाना हक दिये जाने के प्रमाण दिये जा चुके हैं और उनके लिये रजिस्ट्री कराये जाने के प्रयास भी किये जायेंगे।
किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड़ ने नवनिर्वाचित महापौर विकास शर्मा सहित सभी पार्षदों को अपनी शुभकामनाये देते हुये कहा कि वार्ड 1 सहित अधिकांश नगर में जल निकास की मुख्य समस्या है। उन्होंने कहा कि वार्ड 1 में सड़कों के निर्माण के लिये पूर्व में भी प्रस्ताव दिये गये लेकिन निर्माण कार्य नही हो पाया अब वह पुनः सड़कों के निर्माण के लिये प्रस्ताव निगम में देंगे।
नगर निगम बोर्ड की बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मोहर
नगर निगम बोर्ड की बैठक में दर्जनों प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी। बैठक में नगर निगम क्षेत्रन्तर्गत इन्ट्रीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट स्थापित करने हेतु आमंत्रित ई-निविदा जोकि आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के कारण निरस्त कर दी गई है, उक्त प्लांट की स्थापिना हेतु पुनः ई-निविदा आमंत्रित करने की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति का निर्णय लिया गया। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2025-26 में 50 लाख तक की कीटनाशक दवाओं के क्रय के लिए ई-निविदा आमंत्रित करने, आउटसोर्स के माध्यम से मानवशक्ति की आपूर्ति हेतु मै. जे.के. ईण्टरप्राईजेज की अनुबन्ध की अवधि के 30 जून, 2025 में समाप्त होने की दशा में आगामी 01 अथवा 02 वर्ष हेतु आउटसोर्स के माध्यम से मानवशक्ति की आपूर्ति हेतु ई-निविदा आमंत्रित करने, वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्टेशनरी सामग्री की आपूर्ति हेतु ई-निविदा आमंत्रित करने,वित्तीय वर्ष 2025-26 में फ्रलैक्स प्रिटिंग एवं अन्य प्रचार सामग्री की प्रिटिंग के लिए ई निविदा आमंत्रित करने, पथ प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु नगर निगम के खराब स्काई लिफ्रट वाहन की मरम्मत करवाये जाने , साथ ही एक नया स्काई लिफ्रट वाहन क्रय करने , शासन की नजूल नीति 2021 के अन्तर्गत 50 वर्ग मी. नजूल भूमि पर कब्जेदारो की निःशुल्क नजूल फ्री-होल्ड की कार्यवाही के अन्तर्गत नगर निगम क्षेत्रन्तर्गत शेष लाभार्थियो की 50 वर्ग मी. तक की नजूल भूमि को निःशुल्क फ्री होल्ड करने हेतु आने वाले व्यय की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने निःशुल्क नजूल फ्री होल्ड हेतु डोर टू डोर अभियान चलाये जाने , नगर निगम रूद्रपुर के नजूल अनुभाग से सम्बन्धित भूमि के दस्तावेज एवं समस्त वार्डाे के मानचित्रें को किसी फर्म के माध्यम से डिजिटलाइज्ड कराये जाने , महापौर के उपयोगार्थ इनोवा वाहन क्रय किये जाने, बिगवाड़ा शमशान घाट में स्व. शहीद वीरेन्द्र सिंह सामन्ती की स्मृति में उत्तराखण्ड सरकार की ओर से चाहरदीवारी, मुख्य द्वार, क्रियाघाट जीर्णाेद्धार एवं फर्श मे टाईल्स आदि लगाने, भ्ूारारानी के वरिष्ठ समाजसेवी राधेश्याम चुघ के नाम से द्वार और सड़क एवं आदर्श कालोनी के पूर्व सभासद स्व. किशन लाल खुराना के नाम से भी द्वार बनाने, शहर में पशु शवदाह गृह का निर्माण करने, किच्छा बाईपास में शिवनगर मोड़ पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स एवं वैडिंगजोन का निर्माण करने, निगम के कार्यों की डी.पी.आर./ आंगणन किसी कन्सलटैन्ट के माध्यम से तैयार करवाये जाने हेतु निविदा आमंत्रित करने, गाँधीपार्क का सौन्दर्याकरण एवं नवीनीकरण करने, निगम के अन्तर्गत 4 नये जोनल कार्यालय खोलने, नगर निगम रूद्रपुर द्वारा आवंटित की गई दुकानो को हस्तांतरित किये जाने, नगर निगम क्षेत्रन्तर्गत नजूल भूमि पर काबिज नजूल नीति वर्ष 2021 के अनुसार दिनांक 09-11-2011 से पूर्व काबिज व्यक्तिओं पर वित्तीय वर्ष 2015 से भवनकर आरोपित किये जाने की स्वीकृति सहित कई अन्य प्रस्ताव पारित किये गये। इनके अलावा पार्षदों द्वारा उठाई गयी कई समस्याओं के निराकरण के लिए भी सर्वसम्मति से निर्णय लिये गये।
नगर निगम की टीम हुई सम्मानित
पिछले दिनों किच्छा रोड पर स्थित कूड़े के ढेर को सुंदर क्षेत्र में बदलने के लिए स्कॉच पुरस्कार प्राप्त करने पर नगर निगम के अधिकारियों की टीम को बोर्ड की बैठक में मंच पर सम्मानित किया गया। मेयर विकास शर्मा के साथ ही विधायक शिव अरोरा, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने मंच पर स्कॉच पुरस्कार को बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करते हुए नगर निगम की टीम की सराहना की और इस सराहनीय कार्य के लिए नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडे, प्रभारी नगर सहायक आयुक्त रणदीप सिंह को सम्मानित किया।
इस दौरान नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडे, प्रभारी नगर सहायक आयुक्त रणदीप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. हर्षपाल चंडोक, मुख्य वित्त अधिकारी जुबक मोहन सक्सेना सहित पार्षद मेंहद्री शर्मा, सरो राय, शिव कुमार, अंजली, सोनी, शन्नो, मुकेश रस्तोगी, इन्द्रजीत सिंह, सौरभ बेहड़, शुभम दास, चिराग कालड़ा, गौरव गिरी, गौरव खुंराना, पूजा मुंजाल, राजेश जग्गा, सुशील चौहान, बीनू, सुशील मंडल, जितेश कुमार, जगदीप भाटिया, प्रमोद शर्मा, राजेन्द्र राठौर, मधु शर्मा, राना सुमन, पूनम, विक्की अंसारी, प्रियंका गुप्ता, मो- अशफाक, नसरूद्दीन, सुनील कुमार, विष्णु, साबिर कुरैशी, गिरीश कुमार, कैलाश राठौर, निमित कुमार शर्मा, नीतू, कुसुम शर्मा, पवन राना, महेन्द्र पाल आदि मौजूद थे।
प्लास्टिक से मुक्त रही बोर्ड की बैठक
रूद्रपुर। नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक को प्लास्टिक प्रदूषण से पूरी तरह मुक्त रखा गया। शून्य अपशिष्ट कार्यक्रम के तहत बैठक में पेयजल के लिए प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग करने के बजाय पेपर ग्लास का उपयोग किया गया। साथ ही लंच पैकेट की पैकिंग में भी किसी भी तरह की प्लास्टिक सामग्री का उपयोग नहीं हुआ। बैठक के दोरान शून्य अपशिष्ट कार्यक्रम को संचालित कर रही नगर निगम की टीम ने नगर निगम बोर्ड की बैठक के दौरान पहुंचे लोगों को प्लास्टिक सामग्री का इस्तेमाल ना करने के लिए प्रेरित भी किया।।