ऊधम सिंह नगर

लाटरी पद्धति से 238 लाभार्थियों को हुआ पीएम आवास आवंटन

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रूद्रपुर। जिला विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानी आवास योजना शहरी के अंतर्गत काशीपुर रोड बागवाला में बनाये जा रहे 1872 ईडब्ल्यूएस आवासों के लिए पंजीकृत लाभार्थियों को विकास भवन सभागार में लाटरी पद्धति से आवासों का आवंटन किया गया। इस दौरान 238 लार्भाियों का चयन कर उन्हें भवन आवंटन पत्र वितरित किये गये।

आवास आवंटन के लिए आयोजित कार्यक्रम में जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्याय जयकिशन एवं सचिव पंकज उपाध्याय की मौजूदगी में लाटरी के माध्यम से 238 आवासों का आवंटन किया गया और चयनित लाभार्थियों को आवंटित फ्लैट के आवंटन पत्र सौंपे गये इस दौरान प्राधिकरा के उपाध्याय जयकिशन ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बागवाला में भवन निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है, उन्होनंे संभवतः मार्च तक आवेदकों को आवासों की चाबी सौंप दी जायेगी उन्होंने कहा कि हाईवे पर बनाई जा रही इस आवासीय परियोजना में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है। सीलन की समस्या को देखते हुए ये भवन जमीन से पर्याप्त उंचाई पर बनाने के साथ ही इस निर्माण में ईंटों का इस्तेमाल करने के बजाय इसे कंक्रीट से बनाया जा रहा है जिससे भवन की मजबूती के साथ ही सीलन की समस्या से भी निजात मिलेगी उन्होंने बताया कि आवासीय कालोनी में पार्क, वाहन पार्किंग के साथ ही सीवर ट्रीटमैंट प्लांट की भी व्यवस्था की गयी है। आवासीय कालोनी में 24 घंटे पानी की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण अच्छा और सुरक्षित आवास देने का प्रयास कर रहा है।

प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जरूरतमंदों को आवंटित किये जा रहे ये आवास उच्च गुणवत्ता के साथ बनाये जा रहे हैं, इसमें एक फ्लैट को बनाने की लागत करीब 9 लाख रूपये आ रही है, लाभार्थियों को इसे मात्र तीन लाख रूपये में दिया जा रहा है। इसमें डेढ़ लाख की सब्सिडी केन्द्र सरकार और डेढ़ लाख की सब्सिडी राज्य सरकार की ओर से दी जा रही है। पंकज उपाध्याय ने बताया कि आवास निर्माण गुणवत्ता के साथ कराये जा रहे हैं इसमें एक एक चीज की समीक्षा लगातार की जा रही है। खुद कुमांऊ आयुक्त भी आवास के निर्माण का स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक लाभर्थियों को आवासों की चाबी सौंपने का सिलसिला शुरू हो जायेगा इस दौरान लीड बैक की और से उपस्थित कर्मचारियों ने लाभार्थियों को लोन की प्रक्रिया भी समझायी उन्होंने बताया कि जो लाभार्थी फ्लैट की कीमत एक साथ देने में सक्षम नही है उन्हंे बड़ौदा बैंक ऋण उपलब्ध करायेगा ऋण लेने पर ढाई से तीन हजार रूपये की मासिक किश्त पर लाभार्थी फ्लैट खरीद सकेगा।।

error: Content is protected !!
Call Now Button