ऊधम सिंह नगर

जीडी गोयन का अंतरिक्ष की दुनिया में कदम

सौरभ गंगवार

रुद्रपुर। जीडी गोयनका स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचते हुए खुद को रुद्रपुर का पहला स्कूल बना लिया है, जिसने स्पेस लैब की स्थापना की है। आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस ऐतिहासिक पहल की घोषणा की गई, जिसमें स्कूल प्रबंधन ने बताया कि यह स्पेस लैब छात्रों को वैज्ञानिक सोच, अंतरिक्ष अध्ययन और नई खोजों की दिशा में प्रेरित करेगी।

इसके साथ ही 2 फरवरी को जीडी गोयनका एक भव्य फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें 9 विभिन्न श्रेणियों की प्रतियोगिताएँ होंगी:
सोलो डांस
सिंगिंग
रंगोली
कैनवास पेंटिंग
स्केच मेकिंग
फैंसी ड्रेस
पतंग निर्माण (काइट मेकिंग)
स्टैंडअप कॉमेडी
कविता और कहानी लेखन
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता को मंच देना और उनकी प्रतिभा को निखारना है।

इसके अलावा, 9 फरवरी को स्कूल में स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा, जिससे मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह सभी घोषणाएँ आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गईं, जिसमें स्कूल प्रशासन, शिक्षक और अन्य अतिथि उपस्थित थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button