ऊधम सिंह नगर

अधिकारी जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का करें समाधान : सचिव

सौरभ गंगवार 

जनपद के विकासखंड जयहरीखाल बाजार में मंगलवार को  सचिव संस्कृत, शिक्षा, जनगणना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग  दीपक कुमार की अध्यक्षता में सरकार जनता द्वार कार्यक्रम के तहत चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य और अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। सचिव ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तय समयसीमा के भीतर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।

आयोजित चौपाल में सचिव ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान में तत्परता और पारदर्शिता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि चौपाल लगाने का उद्देश्य जन समस्याओं का त्वरित निवारण करना और प्रशासन व जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है।  चौपाल में कुलदीप बिष्ट ने  नौगांव ग्राम सभा में उनके होमस्टे का पंजीकरण न होने, उमानंद ने रास्ता बंद, शिवानी ने मैंदोली मोटर मार्ग का मुआवजा की मांग, लिंगवाड़ा ग्राम वासियों ने पेजयल की समस्या,  खूंडोली गाँव में अमृत सरोवर सही नहीं बनने, भारत सिंह ने डिग्री कॉलेज का मार्ग चौड़ीकरण, प्रमोद सिंह ने  बरसात में बरसाती पानी  जयहरी गाँव में आने की शिकायत, जयहरीखाल इंटर कॉलेज का कार्य अधूरा सहित अन्य लोगों ने अपनी-अपनी समस्या सचिव के सामने रखी।

सचिव ने संबंधित शिकायतों का संज्ञान लेते हुए  संबंधी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  उन्होंने होमस्टे का पंजीकरण न होने पर खंडविकास अधिकारी जयहरीखाल व दुगड्डा की अध्यक्षता में कमेठी गठित कर संबंधित होमस्टे का निरीक्षण करते हुए उनका समाधान करने के निर्देश दिए हैं। वहीं रास्ता बंद होने की शिकायत पर सचिव ने राजस्व उप निरीक्षक को  तत्काल रास्ता खुलवाने को कहा। उन्होंने सहायक अभियंता लोनिवि को निर्देश दिए की मैंदोली मोटर मार्ग का मुआवजा  ग्रामीणों को मिले  इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा लिंगवाड़ा गाँव में पेयजल की शिकायत पर उन्होंने पेयजल विभाग को  ग्रामीणों को पुरानी पेयजल लाइन से एक सप्ताह के अंदर  पानी देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि जयहरीखाल पंपिंग योजना का निरीक्षण कर उसका समाधान करना सुनिश्चित करें।

राजकीय इंटर कॉलेज जयहरीखाल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ना होने की शिकायत पर उन्होंने संबंधित विभाग को शिक्षा महानिदेशक को पत्राचार करने के निर्देश दिए। साथ ही कॉलेज का कार्य अधूरे होने की शिकायत पर उन्होंने महानिदेशक शिक्षा व हंस फाउंडेशन को  एक सप्ताह के अंदर बैठक कर आगे की कार्यवाही करने को कहा।  खूंडोली गाँव में अमृत सरोवर  का कार्य संतोष जनक नहीं होने की शिकायत पर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं। वहीं जंगली जानवरों से निजात दिलाने की शिकायत पर उन्होंने  वन विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। मोटर मार्ग का बरसाती पानी जयहरी गाँव में आने की शिकायत पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी जयहरीखाल को तत्काल उसका निस्तारण करने के निर्देश दिए।

सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि चौपाल में जो समस्याएं ग्रामीणों द्वारा रखी गई हैं उनका समाधान समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जिससे ग्रामीणों को उसका लाभ समय पर मिल सकेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी जनता के बीच जाकर  उनकी समस्याएं सुने और मौके पर ही उनका समाधान करना सुनिश्चित करें। जिससे लोगों को मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। चौपाल के बाद उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज जयहरीखाल का निरीक्षण भी किया।

चौपाल में  प्रशिक्षु आईएएस व लेंसडौन तहसीलदार दीक्षिता जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, अधिशासी अभियंता पेयजल अजय बेलवाल,  खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार, खंड विकास अधिकारी रवि सैनी, एसडीओ विद्युत चंद्रमोहन, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अमित कुमार, एडीओ सहकारिता रविंद्र सिंह, एसएचओ  लेंसडौन मो. अकरम, वन दरोगा रमेश चंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button