ऊधम सिंह नगर

किसानों के मसीहा थे चौधरी चरण सिंहः विकास

सौरभ गंगवार

रूद्रपुर। भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने उत्तराखंड जाट महासभा नगर इकाई द्वारा गिल रिसोर्ट में भारत रत्न, भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह के जन्मोत्सव एवं किसान दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे और अपने कार्यकाल में उन्होंने जमींदारी उन्मूलन, चकबंदी व्यवस्था, जमीन सीलिंग आदि कार्याे से सीमात किसानों को जीवनदान दिया। उन्होंने कहा कि आज किसानों को चौधरी चरण सिंह जैसे नेता की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि चौधरी साहब किसानों व मजदूरों के सच्चे प्रतिनिधि तो थे ही साथ ही किसानी, खेती की जमीन के प्रबंधन के साथ देश के अच्छे अर्थशास्त्री भी थे। इस दौरान उत्तराखंड जाट महासभा के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह, महासचिव मनोज तोमर, कोषाध्यक्ष दीपक लोहाज, गुलाब सिंह सिरोही, राजीव जटराना, हरजीत राठी, केपी राठी, उपेंद्र चौधरी, अभिनव चौधरी, प्रदीप साहनबान, प्रवीण तोमर, संजीव तोमर, मनदीप,राहुल चौधरी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Call Now Button