राज्य आंदोलनकारी संघर्ष संघर्षरत जनता ने आंदोलनकारीयो को किया याद
सौरभ गंगवार
रुद्रपुर। काठगोदाम 9 नवंबर संयुक्त उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने राज स्थापना दिवस के 24 वर्ष में राज्य को पहुंचने पर समस्त राज्य की लड़ाई लड़ने वाले राज्य आंदोलनकारी संघर्ष संघर्षरत जनता जिन्होंने राज्य गठन के लिए अपना योगदान दिया आज उन्हें याद किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष विनोद घड़ियाल ने कहा की जिस प्रकार से राज्य की स्थापना के लिए आंदोलनकारी ने लड़ाई लड़ी थी और जो शहीद हुए थे उनके अनुभव राज्य की आदर्श कल्पना अभी तक सरकार नहीं हो पाई राज्य के युवाओं का पलायन इन 24 वर्षों में भी निरंतर जारी है आज बड़ा दुर्भाग्य कि यहां का युवा पलायन निरंतर अभी भी जारी है अभी तक किसी भी को भी सही प्रकार से स्थाई रोजगार नहीं मिल पाया पहाड़ का नौजवान आज भी रोजगार के लिए तरस रहा है इसके लिए राज्य में दोनों दोनों सरकार हैं।
भाजपा और कांग्रेस इस पलायन की जिम्मेदार हैं जो अभी तक इस राज्य के लिए ठोस नीति नहीं बन पाई केवल कोरक आश्वासन और भाषण बाजी तक भाषण बाजी तक ही इनका कार्यकाल रहा है अब हमें और समस्त राज्य आंदोलनकारी को राज्य की स्थापना दिवस पर या संकल्प लेना चाहिए कि हम इस राज्य को किस प्रकार सही दिशा और रोजगार उपलब्ध कारण यह हमारा नैतिक कर्तव्य और दायित्व भी है की सरकार पर इसके भरोसे बैठने से काम नहीं चलेगा हमें जो है मिल बैठकर ऐसी नीतियां लागू करनी चाहिए जिससे कि हमारे उत्तराखंड के बेरोजगार नौजवानों को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मिले।।