Thursday, September 12, 2024
Latest:
ऊधम सिंह नगर

विधवा की जमीन जबरन कब्जाने का प्रयास सीएम से लगाई न्याय की गुहार

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रूद्रपुर। गदरपुर के वार्ड नं- 10 निवासी श्रीमती अरमाना बेगम पत्नी स्व- इरफान अली ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कृषि भूमि पर बलपूर्वक कब्जा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी है। ज्ञापन में पीड़िता का कहना है कि वह अपनी कृषि भूमि से अपना और चार बेटियों का गुजर बसर करती हैं। पीड़िता का कहना है कि उसके पति स्व. इरफान अली और दूसरे पार्टनर हरवंश लाल ने 26 फरवरी 1983 को सुपुत्र अली पुत्र जुम्मा निवासी बराखेड़ा गदरपुर से संयुक्त् रूप से एक एकड़ कृषि भूम क्रय की थी जिसमें से आधा एकड़ का हरवंश लाल एवं आधा एकड़ पति इरफान अली के नाम थी।

पति की मृत्यु के उपरांत उनके हक की भूमि पर मेरा और मेरे पुत्र मौ- कामिल का नाम भू अभिलेख तहसील में दर्ज है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से रिवाजन अख्तर, मेहरबान, फरमान, जुल्फेकार और शारिक आदि लोग एक राय होकर संपत्ति पर अवैध कब्जा कर हड़पना चाहते हैं। उक्त लोग आये दिन दुर्व्यहार और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। महिला का कहना है कि उक्त लोगों से उसके परिवार को जान माल का खतराब ना हुआ है। महिला ने कहा है कि उसके और उसके परिवार के साथ कोई भी घटना होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उक्त लोगों की होगी पीड़िता ने मुख्यमंत्री से मामले की जांच कराकर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगायी है।।

error: Content is protected !!
Call Now Button