Saturday, July 27, 2024
Latest:
ऊधम सिंह नगर

उत्तराखंड : मेरा गांव मेरी सड़क योजना से प्रदेश में बनेंगी 36 सड़कें, अनुपूरक बजट में की जाएगी व्यवस्था

प्रदेश में मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत 36 सड़क योजनाओं को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके तहत लोनिवि और पीएमजीएसवाई की परिधि से बाहर के संपर्कविहीन गांवों को मुख्य सड़क मार्गों से जोड़ा जाएगा।

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि यदि आवश्यकता होगी तो और गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए अनुपूरक बजट में धनराशि की व्यवस्था की जाएगी। इस योजना में मुख्य सड़क से एक किमी की दूरी पर स्थित संपर्कविहीन गांवों को सर्वमौसम संपर्कता के लिए सड़क निर्माण की कार्ययोजना को स्वीकृति प्रदान की जाती है। विगत वर्ष इस योजना में 49 गांवों के लिए सड़कें स्वीकृत की गयी थीं, जिन पर कार्य प्रारंभ किया जा चुका है।

मंत्री जोशी ने बताया कि इस योजना से गांववासियों को सभी मौसमों में आवागमन के लिए संपर्क मार्ग उपलब्ध होने के साथ-साथ स्थानीय उपज को बाजार तक लाने में भी सुविधा होगी, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तौर पर अन्य रोजगार के साधन भी विकसित होंगे।

error: Content is protected !!
Call Now Button