ऊधम सिंह नगर

एकल अभियान द्वारा सेवाव्रती सम्मान समारोह आयोजित अभियान के तहत रूद्रपुर शहर से अभी तक 67 विद्यालयों को गोद लिया गया। विजय भूषण गर्ग

सौरभ गंगवार

रुद्रपुर -एकल अभियान से संबंधित भारत लोक शिक्षा परिषद रुद्रपुर चैप्टर द्वारा भूरारानी स्थित द्वारका फार्म हाऊस में सेवाव्रती सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सहमंत्री स्नेह पाल और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति अशोक बंसल , BLSP के राष्ट्रीय चेयरमैन नीरज रायजादा,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता,श्री मति साधना गुप्ता,नार्थ दिल्ली चैप्टर की महिला अध्यक्षा,दीपकुमार, बलदेव छाबड़ा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

राष्ट्रीय चेयरमैन नीरज रायज़ादा ने कहा कि समाज के उद्योगपति और समाज सेवियों एवं सक्षम परिवारों की बदौलत ही स्वच्छ समाज का निर्माण हो सकता है, यह बच्चे आने वाले कल का भविष्य हैं उन्होंने कहा कि एकल का उद्देश्य यदि बच्चे विद्यालय नहीं जा सकते तो विधालय को बच्चों तक पहुँचाना एकल का कार्य है जिस स्थानों पर सरकार भी विद्यालय नहीं खोल पाई है वहाँ पर भी एकल ने स्कूल खोले है साथ ही उन्होंने एकल से संबंधित प्रेजेंटेशन दिखाया जिस पर सभागार में उपस्थित लोगो ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा भी की तथा तालिया बजाकर अभिवादन किया।

मुख्य अतिथि अशोक बंसल ने भी एकल के बारे में विस्तार से बताया साथ ही समाज के सम्पन्न वर्ग से इस कार्य में सहयोग हेतु अपील की साथ ही अपने आप भी 10 विद्यालय गोद लेने की घोषणा की।

रूद्रपुर चैप्टर के अध्यक्ष विजय भूषण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को पटका पहना और भागवत गीता भेट कर सम्मान किया गया साथ ही इस अभियान के तहत रूद्रपुर शहर से अभी तक 67 विद्यालयों को गोद लिया गया है तथा जल्द ही हम स्थानीय लोगो से संपर्क कर और विधालय भी गोद लिए जाएँगे जहां बच्चों की शिक्षा दिक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा मंच संचालन अभिषेक अग्रवाल एवं अरविन्द जी के द्वारा किया गया।

शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति शिवकुमार अग्रवाल ने इसमें से 21 विद्यालयों एवं दिनेश कपूर ने 10 विद्यालय को गोद लेने का ऐलान किया है ।
इस दौरान एकल अभियान के खेलकूद प्रभारी भारत भूषण चुघ को भी पटका पहना और भागवत गीता देकर सम्मानित किया गया। श्री चुघ ने कहा कि एकल अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। पिछले दिनों एकल अभियान के माध्यम से खेलकूद प्रतियोगिता का नागपुर में आयोजन हुआ था। जिसमें यहां की बालिकाओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस दौरान एकल अभियान से जुड़े छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर ,अमरनाथ जोशी , झम्मन लाल शर्मा ,विनय बत्रा, प्रमोद कुमार , रूद्रपुर चैप्टर के को- ऑर्डिनेटर अरविंद कन्नौजिया, कुलवीर जी , कुशल अग्रवाल ,बलदेव राज छाबड़ा, हरीश बजाज , शैली बंसल , CA अशोक सिंघल, मनीष अग्रवाल, अक्षय बिष्ट ,यशवीन सिंह , शैली बंसल जी, उमेश अग्रवाल जी,लाल सिंह दायमा जी,आयुष अग्रवाल , ध्रुव सिंघल, आयुष गर्ग , अतीव अग्रवाल , विनीत शर्मा , आदि मौजूद थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button