ऊधम सिंह नगर

बजाज ऑटो में निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान

उधम सिंह नगर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिशानिर्देश पर बजाज ऑटो में एक निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया। इस कैम्प में विभाग के विशेषज्ञों और जानकारों ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी ली और उचित स्वास्थ्य परामर्श दिया।

कैम्प में की गई जाँचें

– महिला कर्मचारियों के लिए मेमोग्राफी सहित सभी स्वास्थ्य जाँच निशुल्क की गई
– टीबी स्क्रीनिंग, एन टी ई पी के अंतर्गत की गई
– एच आई वी-वीडीआरएल, हेपाटाइटिस बी और सी, एस टी आई, एन सी डी के अंतर्गत बीपी, शुगर, ओरल कैंसर, छाती कैन्सर की स्क्रीनिंग
– मानसिक स्वास्थ्य, तम्बाकु, एवं नशे का परामर्श दिया गया
– तम्बाकु उन्मुलन के लिए निकोटेक्स वितरित किया गया

कैम्प में उपस्थित

– डॉ शशांक बंसल ऑन्कोलॉजिस्ट
– डॉ संजय पांडेय
– डॉ प्रिया
– डॉ जयंतनन्दन
– डॉ बिपिन चन्द्रा
– CHO की टीम
– एन टी ई पी स्क्रीनिंग हेतु श्री नवल किशोर एवं टीम
– एन सी डी हेतु उमेश पाल एवं उनकी टीम
– बजाज की तरफ से श्री संजय गुप्ता, श्री अरुण टोंक, डॉ अग्निवेश, आराधना, विपिन सहित समस्त कर्मचारी

कैम्प का उद्देश्य

– श्रमिक वर्ग में रोगों की समय पर पहचान, उपचार हेतु रेफरल तथा जन-जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करना
– कार्यस्थल पर स्वस्थ एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना।।

error: Content is protected !!
Call Now Button