Friday, December 26, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

जिलाधिकारी ने विकासखंड बाराकोट का निरीक्षण कर भूमि एवं भवनों के प्रभावी उपयोग के दिए निर्देश

दीक्षा गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

जिलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा विकासखंड बाराकोट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विकासखंड कार्यालय परिसर में स्थित पुराने एवं वर्तमान में अनुपयोगी पड़े शासकीय भवनों की स्थिति का जायजा लिया तथा उनके रेस्टोरेशन एवं पुनरुद्धार हेतु खंड विकास अधिकारी को आवश्यक एस्टिमेट तैयार करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासकीय भवनों का संरक्षण एवं पुनः उपयोग शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है, जिससे सार्वजनिक संसाधनों का अधिकतम लाभ आमजन को मिल सके।

इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा बाराकोट स्थित खाली पड़े पूर्व इंटर कॉलेज की जिला अंतरिम परिषद की भूमि का भी निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उक्त भूमि के समुचित एवं योजनाबद्ध उपयोग पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बाराकोट क्षेत्र में जिला पंचायत गेस्ट हाउस की स्थापना, पशुओं हेतु एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्रोल) सेंटर के निर्माण तथा अन्य जनोपयोगी एवं विकासपरक कार्यों के लिए भूमि के उपयोग की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि एवं भवनों के उपयोग से पूर्व तकनीकी, प्रशासनिक एवं वित्तीय पहलुओं का समुचित परीक्षण करते हुए प्रस्ताव तैयार किए जाएं, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विकास कार्यों का उद्देश्य जनहित, सुविधा विस्तार एवं क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना होना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सीमा आर्या, जिला पंचायत सदस्य श्री योगेश जोशी, मनीषा कालाकोटी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ जी एस खाती, खंड विकास अधिकारी श्री अवनीश उपाध्याय सहित अन्य उपस्थिति रहे।

error: Content is protected !!
Call Now Button