लोहाघाट सहित जनपद में अमर जवान स्मारक के सुदृढ़ीकरण पर प्रशासन का विशेष फोकस
लोहाघाट सहित जनपद में अमर जवान स्मारक के सुदृढ़ीकरण पर प्रशासन का विशेष फोकस
जिला अस्पताल परिसर में ECHS भवन हेतु 5 नाली भूमि चिन्हित
दीक्षा गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके परिजनों से संबंधित विभिन्न समस्याओं, सुविधाओं एवं प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक की शुरुआत पिछली बैठक में उठाए गए बिंदुओं की समीक्षा से की गई। इस दौरान ECHS हेतु भूमि उपलब्धता, राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौड़ का नामकरण शहीद लांस नायक विक्रम सिंह के नाम पर किए जाने सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई।
बैठक में अवगत कराया गया कि राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा का नाम शहीद नंदन सिंह चम्याल के नाम पर रखने का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है, वहीं मडलक पाण्डे सेलपेडू मोटर मार्ग का नाम शहीद सिपाही शोबन सिंह के नाम पर रखे जाने की शासन से स्वीकृति प्राप्त हो गई है।
इसके अतिरिक्त बताया गया कि जिला अस्पताल परिसर में ECHS भवन निर्माण हेतु आवश्यकता अनुसार 5 नाली भूमि उपलब्ध करा दी गई है, जिससे भूतपूर्व सैनिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
लोहाघाट स्थित अमर जवान स्मारक के सौंदर्यीकरण हेतु जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि सभी कार्य सैनिकों की गरिमा एवं आवश्यकता के अनुरूप सुनिश्चित किए जाएं।
भूतपूर्व सैनिक सूबेदार श्री दिनेश चंद्र द्वारा पल्सो कलजाक से डौड़ेश्वर महादेव मंदिर तक मोटर मार्ग निर्माण के संबंध में दिए गए निवेदन पर जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग को एक सप्ताह के भीतर एस्टीमेट तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
वहीं, वीर नारी श्रीमती जानकी देवी, पत्नी स्व. केशव दत्त, निवासी लोहाघाट द्वारा उनके मकान के नीचे से गुजर रही चौड़ी पंप हाउस पाइपलाइन को हटवाने के संबंध में दिए गए आवेदन पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को आज ही कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में दो नए बिंदुओं पर भी चर्चा की गई, जिन पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी सैनिक अथवा उनके परिवार को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि भूतपूर्व सैनिकों एवं वृद्धजनों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
बैठक में उपजिलाधिकारी श्री अनुराग आर्य, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री उमेद सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री मेहरबान सिंह बिष्ट, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग श्री बृजमोहन आर्य सहित भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियां एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।

