ऊधम सिंह नगर

श्री तुलसी माता पूजन दिवस पर भव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रुद्रपुर में श्री तुलसी माता पूजन दिवस के अवसर पर सार्वजनिक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा अमृत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक किया जा रहा है।

कलश यात्रा और कार्यक्रम

– कलश यात्रा निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरी
– कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया
– यजमान समाज सेवी भारत भूषण चुघ और उनकी धर्मपत्नी कनिका चुघ थे।

कार्यक्रम का उद्देश्य

– धार्मिक आयोजनों से वातावरण भक्तिमय हो जाता है और आपसे प्रेम और सोहार्द बढ़ता है
– आज की पीढ़ी को हमारे धार्मिक रीति रिवाज और संस्कारों से प्रेरणा लेनी चाहिए

कार्यक्रम की तिथि और विषय

– 26 दिसंबर: सती चरित्र, भरतोपाख्यान और श्री सुकदेव महाराज जी के जन्म का वर्णन
– 27 दिसंबर: प्रहलाद चरित्र एवं दान की महत्ता
– 28 दिसंबर: श्री वामन भगवान कथा और श्री कृष्ण जन्मोत्सव
– 29 दिसंबर: श्री कृष्ण की बाल लीलाएं और गोवर्धन पूजन
– 30 दिसंबर: श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह
– 31 दिसंबर: श्री कृष्ण सुदामा मिलन के उपरांत व्यास मंडली की विदाई

कार्यक्रम स्थल

– श्री दुर्गा माता मंदिर श्री कस्तूरी वाटिका बगवाडा रोड

error: Content is protected !!
Call Now Button