अटल स्मृति शताब्दी वर्ष के अवसर पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रुद्रपुर में अटल स्मृति शताब्दी वर्ष के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसकी शुरुआत गत दिवस दीप प्रज्वलन के साथ कर दी गई है।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु
– प्रदर्शनी का आयोजन नगर निगम और नगर पालिकाओं में किया जाएगा
– प्रत्येक विधानसभा में कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी
– अटल बिहारी वाजपेई जी के साथ कार्य करने वाले बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा
– कवि सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा
– अटल स्मृति पार्क, अटल स्मृति चौराहा और अटल स्मृति वन की स्थापना की जाएगी
– महिला मोर्चा की ओर से रंगोली और दीपमालाएं कार्यक्रम भी होंगे
कार्यक्रम की तिथि और प्रतिभागी
– 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे
– भारतीय जनता पार्टी के तमाम आला नेता प्रतिभाग करेंगे
अटल बिहारी वाजपेई जी का योगदान
– जनसंघ की स्थापना से लेकर भारतीय जनता पार्टी को शिखर तक पहुंचने में अटल बिहारी वाजपेई जी का योगदान अविस्मरणीय है
– भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेई एनडीए सरकार के पहले प्रधानमंत्री बने और देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।।

