रुद्रपुर में भव्य उत्तरायणी महोत्सव 13 और 14 जनवरी को – दो दिवसीय महोत्सव के लिए शैल सांस्कृतिक समिति ने बनाई रूपरेखा – कई लोक कलाकार मचाएंगे धूम, – चंदोला मेडिकल कॉलेज लगाएगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर
रुद्रपुर में भव्य उत्तरायणी महोत्सव 13 और 14 जनवरी को
– दो दिवसीय महोत्सव के लिए शैल सांस्कृतिक समिति ने बनाई रूपरेखा
– कई लोक कलाकार मचाएंगे धूम,
– चंदोला मेडिकल कॉलेज लगाएगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रूद्रपुर। उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति, परंपराओं और पर्वतीय विरासत को सहेजने के उद्देश्य से शैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद) द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तरायणी पर्व (घुघुतिया त्यार) के अवसर पर दो दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव आगामी 13 एवं 14 जनवरी को गंगापुर रोड स्थित शैल भवन में आयोजित होगा। महोत्सव में चंदोला मेडिकल कॉलेज की ओर से दो दिन तक निशुल्क स्वास्थ शिविर भी आयोजित होगा।
महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित समिति की बैठक में आयोजन को भव्य, दिव्य और यादगार बनाने के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गहन विचार-विमर्श कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, अतिथियों, व्यवस्थाओं और सामाजिक सरोकारों को लेकर रणनीति तय की।
बैठक में जानकारी दी गई कि महोत्सव के पहले दिन 13 जनवरी को उत्तराखंड के ख्यातिप्राप्त लोक गायक गजेन्द्र राणा अपनी दमदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। उनके साथ ही लोक गायिका डॉ. कसुम भट्ट, कुमाऊनी कलाकार साक्षी काला, विक्रम रावत, जगदीश भट्ट, राजेन्द्र बिष्ट, सुरू रावत, अक्षय राणा, विमल रावत, पवन रावत, पंकज बणई, शिवम शर्मा सहित अनेक कुमाऊनी एवं गढ़वाली कलाकार मंच पर अपनी लोकगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।
महोत्सव के दूसरे दिन 14 जनवरी को क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्वतीय संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे नई पीढ़ी को अपनी लोक संस्कृति, भाषा और परंपराओं से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। दो दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव में कुमाऊनी संस्कृति एवं पारंपरिक व्यंजनों के विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां लोग पहाड़ की लोकजीवन शैली और स्वाद से रूबरू हो सकेंगे। इसके साथ ही पर्वतीय उत्पादों के व्यापारिक स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जो स्थानीय उत्पादकों और कारीगरों को प्रोत्साहन देंगे। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और अन्य आकर्षण भी मेले का हिस्सा होंगे।
समिति के संरक्षक एवं चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. के.सी. चंदौला ने बताया कि उनके कॉलेज की ओर से मेले के दौरान दो दिनों तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में छह चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी और जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक उत्सव के साथ सामाजिक सेवा को जोड़ना समिति की प्राथमिकता है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अजय भट्ट को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक दिनेश बम ने बताया कि विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड आयुष परिषद के अध्यक्ष डॉ. के.सी. चंदौला, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ एवं रुद्रपुर के मेयर विकास शर्मा कार्यक्रम में शामिल होंगे। महोत्सव की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा द्वारा की जाएगी।
बैठक में गोपाल सिंह पटवाल, डॉ. किशोर चंदौला, सी.बी. घिल्डियाल, दिनेश भट्ट, महेश काण्डपाल, दिवाकर पाण्डेय, उत्तम जंतवाल, ललित मोहन उप्रेती, मोहन चन्द्र उपाध्याय, भरत लाल साह, नरेन्द्र सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह बोरा, लक्ष्मी दत्त भट्ट, त्रिभुवन जोशी सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।।

