शहीद उधम सिंह की 9 फीटी कास्य प्रतिमा स्थापित
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रुद्रपुर में कलेक्ट्रेट स्थित शहीद उधम सिंह स्थल पर 9 फीटी कास्य प्रतिमा स्थापित की गई। विधायक शिव अरोरा की मौजूदगी में यह प्रतिमा स्थापित की गई, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों का बदला लेने वाले वीर सपूत शहीद उधम सिंह की याद में बनाई गई है।
विधायक शिव अरोरा का बयान
– शहीद उधम सिंह की प्रतिमा का अनावरण जल्द ही एक भव्य कार्यक्रम के जरिये किया जाएगा।
– पर्यटन विभाग द्वारा यह कार्य किया जा रहा है और शहीद उधम सिंह का स्मारक स्थल बहुत सुन्दर व आकर्षक नजर आने वाला है।
– ऐसे वीर सपूतों के स्थल भव्य और दिव्य नजर आए, यह हमारा प्रयास है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
– सांसद प्रतिनिधि अनुभव चौधरी
– समाज सेवी हरविंदर चावला
– पार्षद जॉनी भाटिया
– राजकुमार कोली
– चन्द्रसेन चंदा
– मोहित बत्रा
– अन्य लोग

