शांति भंग में युवक का चालान, एसडीएम न्यायालय भेजा
सुरज पाल/टुडे हिंदुस्तान
जनपद रामपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली मिलक पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर चालान किया है।
पुलिस के अनुसार, पुलिस अधीक्षक रामपुर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी मिलक के नेतृत्व में कोतवाली मिलक पुलिस द्वारा शनिवार को ग्राम पटिया निवासी अक्षय कुमार (उम्र करीब 25 वर्ष), पुत्र जानकी प्रसाद को शांति भंग की आशंका के चलते गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 170/126/135 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए चालान माननीय एसडीएम न्यायालय मिलक भेजा गया है।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक दीर्घाशु शर्मा तथा कांस्टेबल 1878 बिपिन कुमार शामिल रहे।।

