रम्पुरा चौकी की वरिष्ठ उप0 नि0 कवींद्र शर्मा को मिली कमान, अब अपराधों पर लगेगी लगाम
रम्पुरा क्षेत्र में अब हालात बदलने वाले हैं। वजह साफ है—रम्पुरा चौकी की कमान अब उस अफसर के हाथों में है, जिसका नाम आते ही अपराधियों की धड़कनें तेज हो जाती हैं। उत्तराखंड पुलिस में वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर तैनात कवींद्र शर्मा को रम्पुरा चौकी इंचार्ज बनाया गया है और उनकी तैनाती की खबर भर से ही इलाके में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
कवींद्र शर्मा कोई नया नाम नहीं हैं। उधम सिंह नगर जनपद की कई संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण चौकियों की कमान संभाल चुके शर्मा जहां भी तैनात हुए, वहां हालात खुद-ब-खुद बदलते चले गए। कहा जाता है कि जिस इलाके में उनकी पोस्टिंग होती है, वहां अपराध का ग्राफ अपने आप नीचे आने लगता है, या फिर अपराधी ही रास्ता बदल लेते हैं।
उनकी पहचान सिर्फ एक सख्त अफसर की नहीं, बल्कि ऐसे अधिकारी की है जो मैदान में रहकर काम करता है। रात की गश्त हो या अचानक चेकिंग, अवैध गतिविधियों पर नजर हो या संदिग्धों से पूछताछ—कवींद्र शर्मा हर मोर्चे पर खुद मौजूद रहते हैं। यही वजह है कि अपराधियों के बीच उनका नाम एक अलग ही खौफ पैदा करता है।
अब कवींद्र शर्मा रम्पुरा चौकी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि क्षेत्र में चोरी, नशे के कारोबार , सोशल मीडिया पर भौंकाल बनाने वाले के साथ अन्य आपराधिक गतिविधियों पर सख्त लगाम लगेगी। वही व्यापारियों और आम नागरिकों का कहना है कि मजबूत पुलिसिंग का सीधा असर आम जिंदगी पर पड़ता है और कवींद्र शर्मा जैसे अनुभवी अधिकारी से उन्हें यही भरोसा है।
कवींद्र शर्मा की कार्यशैली की खास बात यह भी रही है कि वे पुलिस और जनता के बीच भरोसे की दीवार मजबूत करते हैं। शिकायतों को गंभीरता से सुनना, मौके पर पहुंचकर हालात को समझना और तुरंत कार्रवाई करना उनकी पहचान रही है।
रम्पुरा में उनकी तैनाती के साथ ही यह साफ संकेत मिल गया है कि अब क्षेत्र में कानून को हल्के में लेने वालों के लिए कोई जगह नहीं होगी। आने वाले दिनों में पुलिस की मौजूदगी और सख्त नजर से यह तय माना जा रहा है कि रम्पुरा में अपराध नहीं, अब कानून बोलेगा।।

