ऊधम सिंह नगर

श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन

सुरज पाल/टुडे हिंदुस्तान

श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया कक्षा 1 से 12 तक के छात्र/छात्राओं को उनकी विज्ञान प्रदर्शनी व अन्य सह पाठ्यक्रम ऐक्टिविटीज में प्रतिभाजनक प्रदर्शन के लिए स्कूल प्रबन्धन के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कृत छात्र/छात्राएं:

– कक्षा 1: उत्कर्ष गंगवार, प्रीत सिंह, मानवी, आयतनूर, सेजल, प्रिंस
– कक्षा 2: आरव गंगवार, नव्या गंगवार, आयजा, आरुष, सहजप्रीत सिंह, साहिबजोत सिंह, वरदान सिंह, आरिज उस्मानी
– कक्षा 5(ब): सहजप्रीत सिंह, सरबजीत, हर्षित, केशव वैभव (प्रथम)
– कक्षा 5(अ): अक्षत अनिकेत, नीतीश, रोहित, दीपांशु (द्वितीय)
– कक्षा 3: सतवन्त, अर्श, जियाउल, रौनिल (तृतीय)
– कक्षा 6 से 8 वर्ग:
– कक्षा 6 (अ): नवनीत, अर्पित, सोतांक, अमन दीप व अंश (प्रथम)
– कक्षा 6 (ब): समृद्धि, रूपांशी (द्वितीय)
– कक्षा 7 (अ): दीपांक, दिलीप, शरन, नैतिक (तृतीय)
– कक्षा 9 से 12 वर्ग:
– कक्षा 11(अ): शमी अख्तर, शाजेब (प्रथम)
– कक्षा 9 (अ): आलोक, मयंक, सोनू, शिवा, अनिरुद्ध, रोहित (द्वितीय)
– कक्षा 9 (अ): युवराज, अमन, सिद्धार्थ, अंश, असद (तृतीय)

आर्ट गैलरी:

– कक्षा 12(अ): तनिषका (प्रथम)
– कक्षा 10: लवप्रीत कौर, तरनदीप कौर (द्वितीय)
– कक्षा 11 (अ): श्रद्धा (तृतीय)

कंसोलेशन पुरुस्कार:

– कक्षा 6 (अ): आयुष, रचित 1, रचित 2, अमित (राम मंदिर माडल)
– कक्षा 7(अ): गुरसिमन, जैसलीन, प्रीतकौर (स्वर्णमन्दिर माडल)

संरक्षक व कोषाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह ने छात्र / छात्राओं की प्रतिभा को खूब सराहा और भविष्य में और अधिक तरक्की करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य श्री गुरजीत सिंह ने छात्र / छात्राओं प्रतियोगी परीक्षा के साथ साथ शैक्षिक परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।।

error: Content is protected !!
Call Now Button