नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला, तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
सुरज पाल/टुडे हिंदुस्तान
मिलक रामपुर कोतवाली क्षेत्र के पीपला शिवनगर गांव निवासी जीवनलाल ने कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें आरोप है कि 25 नवंबर 2025 को उनकी नाबालिग पुत्री को गांव के ततोन ने वहला फुसलाकर अपने साथ कहीं ले गया। जीवनलाल ने आरोप लगाया है कि मुनीष ग्राम भौनकपुर थाना मिलक जनपद रामपुर और सर्वेश निवासी ग्राम पीपला शिवनगर ने इस अपहरण में सहयोग किया है।
पुलिस ने जीवन लाल की तहरीर पर तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक पुष्कर सिंह ने बताया कि लड़की को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

