Friday, December 26, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

जिलाधिकारी ने मानव–वन्यजीव संघर्ष नियंत्रण के लिए दिए स्पष्ट निर्देश सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और प्रभावी नियंत्रण के लिए अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश

जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सभागार में आयोजित बैठक में मानव–वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण के लिए सभी अधिकारियों को स्पष्ट दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि विगत समय में जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायत क्षेत्रों में जंगली जानवरों द्वारा आबादी क्षेत्रों में प्रवेश की घटनाओ को कम करते हुए भविष्य में इसे न्यूनतम करने के लिए सटीक कदम उठाना आवश्यक है।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी संवेदनशील और प्रभावित स्थलों का चिन्हांकन किया जाए, जहाँ जंगली जानवरों के आवागमन, हमले या नुकसान की घटनाएँ अधिक होती हैं।

चिन्हांकन के बाद इन क्षेत्रों में मानव एवं वन्यजीव दोनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घनी झाड़ियों और वनस्पति का समुचित कटान किया जाए तथा रात्रिकालीन सुरक्षा बढ़ाने के लिए स्ट्रीट लाइट या सोलर लाइट की स्थापना प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस कार्य के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 15वें वित्त आयोग के अनाबद्ध अनुदान और राज्य वित्त आयोग के अनुदान की उपलब्ध धनराशि का उपयोग योजनाबद्ध, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी कार्यों की नियमित प्रगति समीक्षा, स्थल सत्यापन और रिपोर्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्री कृष्णनाथ गोस्वामी, उपजिलाधिकारी सदर श्री अनुराग आर्या, उपजिलाधिकारी श्री आकाश जोशी, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, एसडीओ फारेस्ट श्री सुनील कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button