Friday, December 26, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

रामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई ! मिलक थाना में 2 वारण्टी गिरफ्तार

सुरज पाल/टुडे हिंदुस्तान

रामपुर पुलिस ने थाना मिलक में दो वारण्टियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में राकेश पुत्र शंकरी और फारूख उर्फ गुड्डू पुत्र महबूब शामिल हैं। राकेश के खिलाफ वाद संख्या 1943/16 धारा 457/380/411 और फारूख के खिलाफ वाद संख्या 1142/12 मु0अ0सं0- 1367/08 धारा- 353/186 भादवि के तहत मामला दर्ज था।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 विनोद कुमार चौहान, उ0नि0 उदयवीर सिंह, का0 विपिन कुमार और का0 जितेन्द्र कुमार शामिल थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button