गाबा की अपील – एकजुटता से ही हम बना सकेगें एक सुरक्षित, स्वस्थ और नशामुक्त समाज पूरे परिवार
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रूद्रपुर। नशा आज के समाज की सबसे गंभीर समस्याओं में से एक है। यह केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार, समुदाय और आने वाली पीढ़ियों को प्रभावित करता है। ऐसी स्थिति में यदि जनता बिखरी रहे, अलग-अलग प्रयास करे या चुप बैठी रहे, तो नशे जैसी गहरी जड़ पकड़ चुकी बुराई को मिटाना लगभग असंभव हो जाता है। इसलिए नशे के खलिलाफ जनता की एकजुटता सबसे बड़ा हथियार है। यह ‘रूद्रपुर अगेंस्ट ड्रग्स के सुशील गाबा के द्वारा वार्ड 37 के दरियानगर क्षेत्र में दिये गये जोशीले व्यक्तव्य का अंग था, जिसे उन्होनें अपने जनजागरूकता अभियान के दौरान लोगो के सामने रखा।
अफीम, चरस, गांजा, स्मैक, नशीले इंजेक्शन जैसे सूखे नशे व अवैध कच्ची शराब के खिलाफ जनजागरूकता अभियान ‘रूद्रपुर अगेंस्ट ड्रग्स के तहत आज वार्ड 37 दरियानगर क्षेत्र मंदिर प्रांगण में एक बड़ी बैठक का आयोजन समाजसेवी हरमीत रंधावा की अध्यक्षता तथा जगदीश तनेजा के संचालन में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित मातृशक्ति, युवाशक्ति एवं वरिष्ठ नागरिकों नें एकजुट होकर सूखे नशे को वार्ड से बाहर खदेड़नें का संकल्प लिया गया।
बैठक को सबोंधित कर रहे *”रूद्रपुर अगेंस्ट ड्रग्स” के संयोजक समाजसेवी सुशील गाबा* के आज का पूरा संबोधन एकजुट होनें पर केन्द्रित रहा। अपने गर्मागर्म संबोधन में लोगो से एकजुट होने की अपील करते हुये सुशील गाबा नें कहा कि एकजुटता से नशे के व्यापारियों पर सामाजिक दबाव बढ़ता है। जब पूरा समुदाय एक स्वर में नशे का विरोध करता है, तो गलत काम करने वाले तत्त्व डरते हैं। उन्हें समझ आता है कि समाज अब चुप नहीं है। यह दबाव कई बार प्रशासन से भी ज्यादा असर दिखाता है, क्योंकि जनता की निगरानी किसी भी अपराध को पनपने नहीं देती।
समाजसेवा जगदीश तनेजा नें कहा कि एकजुटता से सरकार और प्रशासन भी कदम उठाने को मजबूर होते हैं। जब जनता मिलकर आवाज उठाती है, तो नीति-निर्माताओं, पुलिस और प्रशासन का ध्यान इस समस्या पर जाता है और वे सख्त कदम उठाते हैं। अकेले व्यक्ति की मांग दब सकती है, लेकिन एक संगठित समाज की मांग को अनसुना नहीं किया जा सकता।
मजदूर नेता दीपक विश्वास ने कहा कि जनता की एकजुटता नशा छोड़ चुके लोगों के लिए आत्मविश्वास और सहारा बनती है। वे समाज से मिलने वाली सहानुभूति, सहयोग और सम्मान के कारण दोबारा नशे में जाने से बचते हैं। वहीं परिवारों को भी मानसिक ताकत मिलती है।
पूर्व पार्षद फुदेना साहनी ने कहा कि जनता की एकजुटता इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि नशा केवल एक व्यक्ति का संकट नहीं यह पूरे समाज का सामूहिक संघर्ष है। यदि लड़ाई सबकी है, तो जीत भी तभी होगी जब सब साथ होंगे।
छात्रनेता हैप्पी रंधावा नें कहा कि हम सब दरियानगर के लोग “रुद्रपुर अगेंस्ट ड्रग्स मिशन के तहत बूथ कमेटी का गठन भी शीघ्र किया जायेगा, जिसमें सभी वर्गों व मातृशक्ति को दायित्व सौपं कर नशे की रोकथाम की जायेगी। *”‘रूद्रपुर अगेंस्ट ड्रग्स मिशन”* से हम जुड़कर अपने वार्ड क नशे के जंजाल से छुटकारा दिलानें को संकल्पबद्ध है।
इस दौरान राधे श्याम प्रसाद, सुग्रीव गुप्ता, नंद लाल शर्मा, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष जावेद अख्तर, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्षा नेहा सामंत, पूर्व छात्र संघ उपसचिव गौरव शुक्ला आदि, अजय श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, रामनाथ कश्यप, पूरन चन्द्र सनवाल, चन्द्रशेखर लोहनी, सुमित बजाज, अन्सब पाशा, सागर कालरा, विशाल, विराट, मनीष, तरूण नेगी, करन कुमार, सन्तोष कुमार, शंकर सरकार, सोनू भाकुनी, अशोक कुमार, राखी, दीपक पाण्डेय, पाठक जी, राजू प्रसाद, रवि शर्मा, मोना मैसी, राखी विश्वास, उर्मिला साहनी, कंचन विश्वास, चंपा लोहनी, आशा सरकार, मीनू मैसी समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।।

