वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने पर जिलेभर में गूंजा राष्ट्रगीत
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रूद्रपुर। भारत के गौरवशाली राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिलेभर में उल्लास और देशभक्ति के वातावरण में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला कार्यालय में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व कलेक्ट्रेट परिवार ने राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम् गया एवम् प्रधानमंत्री जी का वर्चुअल संबोधन सुना।
इस अवसर पर वंदेमातरम गीत का सामूहिक गायन जनपद के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, विकास भवन भीमताल, जिला कार्यालय आदि में किया गया।
जिलाधिकारी कहा कि “वंदे मातरम” केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत माता के सम्मान, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति का शाश्वत मंत्र है। इस गीत ने आज़ादी के आंदोलन के दौरान करोड़ों भारतीयों के भीतर अदम्य साहस और एकता की भावना का संचार किया। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होना मातृभूमि के प्रति समर्पण, कर्तव्य और जिम्मेदारी को पुनः स्मरण करने का अवसर है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कौस्तूभ मिश्रा, ईई सिंचाई आनंद सिंह नेगी, जिला सूचना अधिकारी गोविंद सिंह बिष्ट , सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह अधिकारी सहित कलेक्ट्रेट परिवार मौजूद थे।।

