Thursday, November 13, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

गाड़ी की जब्ती पर व्यापारियों का हंगामा, राज्यकर कार्यालय पर धरना

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान

रुद्रपुर । राज्यकर विभाग की कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने बुधवार देर रात जमकर हंगामा किया। मामला उस समय गरमा गया जब प्रवर्तन टीम ने मुख्य बाजार से एक व्यापारी की गाड़ी को कागजात जांच के नाम पर रामपुर रोड स्थित प्रवर्तन कार्यालय ले जाकर खड़ा कर दिया।

जैसे ही जानकारी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को मिली, गुस्साए व्यापारी अध्यक्ष संजय जुनेजा की अगुवाई में कार्यालय के बाहर जुट गए और नारेबाजी करने लगे। बाद में व्यापारी कार्यालय के भीतर धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी अनावश्यक रूप से व्यापारियों का मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। जुनेजा ने कहा कि छोटी-छोटी गलतियों पर हजारों-लाखों रुपये का जुर्माना लगाया जाता है, जिससे व्यापारियों की कमर टूट रही है।

व्यापार मंडल ने चेतावनी दी कि त्योहारी सीजन नजदीक है, ऐसे में यदि व्यापारियों को परेशान किया गया तो वे अनिश्चितकालीन बाजार बंद करने को मजबूर होंगे। व्यापारियों का कहना था कि विभाग हाईवे पर वाहनों की जांच करे, लेकिन बाजार क्षेत्र में गाड़ियों के कागजात चेक करना गलत है।

करीब एक घंटे तक चले धरने के बाद सहायक आयुक्त प्रदीप चंद्रा और व्यापारियों के बीच सहमति बनी कि अब गाड़ियों की जांच हाईवे स्थित चुंगियों पर ही की जाएगी। इसके बाद व्यापारी शांत हुए और धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया। इस मौके पर गदरपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़, कोषाध्यक्ष संदीप राव, राजेश कामरा, पवन गाबा, राजकुमार सीकरी, सोनू सुराना, अंश अग्रवाल, पारस अरोड़ा, रजत सेठी, सतीश अरोड़ा, सोनू गाबा, मेहुल सेठी समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button