पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आमिल हत्याकांड को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात, हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रुद्रपुर:- ग्राम दरऊ में घटित नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान गफ्फार खान के भतीजे आमिल की हत्या मामले को लेकर क्षेत्र में लगातार जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में आज पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने ग्राम प्रधान दरऊ गफ्फार खान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य साजिद खान (के के) के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से उनके कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने आमिल के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की और मामले में अब तक की गई पुलिस कार्यवाही पर चिंता व्यक्त की।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि बीते दिनों सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान पद पर गफ्फार खान की जीत के बाद से चुनावी रंजिश के चलते कुछ लोगों द्वारा नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के 19 वर्षीय भतीजे आमिल की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि वारदात के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी न होना बेहद चिंताजनक है और इससे आम जनता में गहरा रोष व्याप्त है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य साजिद खान (के के) ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बताया कि हमलावरों ने न केवल आमिल की हत्या की, बल्कि उन पर भी जानलेवा हमला किया। उन्होंने कहा कि यदि उन्होंने तत्परता न दिखाई होती, तो उनकी भी हत्या हो सकती थी क्योंकि हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर भी अंधाधुंध फायरिंग की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस टीम पूरी मुस्तैदी से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। एसएसपी ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही घटना का पूर्ण खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
पूर्व विधायक शुक्ला ने प्रशासन से अपील की कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखते हुए दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और क्षेत्र में शांति बनी रहे।।