” हरेला है हरियाली का त्योहार, पेड़ लगाकर करो प्रकृति से प्यार : प्राचार्य डॉ. केएस शाही हरेला पर्व पर ‘ एक पेड़ मां के नाम ‘ अभियान के तहत रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में किया गया वृहद पौधारोपण
” हरेला है हरियाली का त्योहार, पेड़ लगाकर करो प्रकृति से प्यार : प्राचार्य डॉ. केएस शाही
हरेला पर्व पर ‘ एक पेड़ मां के नाम ‘ अभियान के तहत रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में किया गया वृहद पौधारोप
अभिषेक शर्मा/टुडे हिंदुस्तान
रुद्रपुर l उत्तराखंड की लोक परंपराओं में से एक मनाया जाने वाला हरेला पर्व केवल एक पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति, जीवन और आस्था का उत्सव है। यह पर्व श्रावण मास की शुरुआत के साथ हर वर्ष नई ऊर्जा, हरियाली और पर्यावरण के प्रति समर्पण का संदेश लेकर आता है।
इसी सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत करते हुए बुधवार को नैनीताल रोड स्थित पंडित राम सुमेर राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ. केदार सिंह शाही के नेतृत्व में समस्त मेडिकल कॉलेज स्टाफ ने संयुक्त रूप से हरेला पर्व के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत वृहद पौधारोपण किया।
जिसमें आम, अमरूद, नींबू, आंवला जैसे पौधों को लगाकर न केवल पर्यावरणीय संतुलन की ओर कदम बढ़ाया गया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को जीवनदायिनी हरियाली का उपहार देने की संकल्पना को भी साकार किया गया।
प्राचार्य डॉ. शाही ने उत्तराखंड के लोक सांस्कृतिक पर्व हरेला पर्व की महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हरेला पर्व उत्तराखंड की समृद्धि सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है l यह पर्व हमें न केवल प्रकृति से जोड़ने का अवसर देता है , बल्कि हमें यह भी याद दिलाता है कि जैसे मां जीवन दाता होती है , वैसे ही पेड़ हमें वायु , छाया , फल आदि हमारे जीने का आधार है l ” एक पेड़ मां के नाम” एक भावनात्मक पहल है , जो पर्यावरण संरक्षण को आत्मीयता से जोड़ती है।
उन्होंने बताया कि हरेला पर्व हर साल श्रावण मास की शुरुआत में मनाया जाता है, उत्तराखंड की संस्कृति में खेती, हरियाली और नई ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। यह पर्व हमें बताता है कि हर नया अंकुरण एक नए जीवन, नए आश्वासन और सकारात्मकता की शुरुआत है।
कार्यक्रम के अंत में मेडिकल कॉलेज के प्रचार एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ. केदार सिंह शाही ने उपस्थित सभी लोगों को हर साल सावन में एक पौधा अवश्य लगाने के लिए संकल्प दिलाया।
इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केदार सिंह शाही , व्यवस्था प्रमुख मनोज पानू ,नेहा पांडे ,कविंदर , देवकी आदि मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, छात्र-छात्राएं और अन्य कर्मचारियों ने पौधारोपण कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।।