Sunday, July 6, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट के आगे खुले नाले को ढकने के लिए प्राचार्य डॉ केदार सिंह शाही ने महापौर विकास शर्मा से की वार्ता

अभिषेक शर्मा/टुडे हिंदुस्तान 

रुद्रपुर। एक तरफ गर्मी का आलम बढ़ने से जहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वही मच्छरों की बढ़ती तादाद के बीच लोगों का जीना भी मुश्किल हो गया है जिसके चलते डेंगू का भी खतरा अधिक मंडराने लगा है लेकिन पंडित राम सुमेर राजकीय मेडिकल कॉलेज के सामने बने नाले की नियमित साफ सफाई नहीं होने के कारण मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट पर गंदगी का आलम बना हुआ है ऐसे में रोजाना उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे मरीजों और उनके तीमारदारों को नाले से आने वाली दुर्गंध का सामना करना पड़ता है।

इसी को लेकर गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ. केदार सिंह शाही ने अपने कार्यालय पर महापौर विकास शर्मा के साथ इस समस्या का स्थाई समाधान करने को लेकर बैठक की उन्होंने कहा कि लंबे समय से मेडिकल कॉलेज के आगे बने नाले को पाटने के साथ इसकी सफाई कराकर ढकने के लिए नगर निगम को अवगत कराया गया था ताकी नाले से आने वाली दुर्गंध से निजात मिल सके लेकिन नगर निगम की ओर से इसको लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि यह समस्या मानसून के दोनों अधिक विकराल रूप धारण कर लेती है जब बरसात का पानी नाले में जमा हो जाता है ,जिससे जल भराव की स्थिति पैदा हो जाती है और नाले का गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है प्राचार्य डॉ. शाही ने कहा कि मानसून का सीजन आने को है , ऐसे में इससे पहले ही इस नाले की साफ सफाई कराकर इसको ढक लिया जाए तो बड़ी राहत रहेगी।

वही महापौर विकास शर्मा ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर वह खुद और नगर निगम पूरी तरीके से प्रतिबद्ध है  ऐसे में इसको लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के आगे बने नाले की शीघ्र ही सफाई कराकर नाले के दोनों और की बाउंड्री को सीमेंटेड कराकर इसको ढकने का कार्य किया जाएगा बैठक के बाद प्राचार्य डॉ. केदार सिंह शाही ने महापौर विकास शर्मा के साथ मेडिकल कॉलेज के ओपीडी ब्लॉक का स्थलीय निरीक्षण किया और उनसे मेडिकल कॉलेज के परिसर में भी समय-समय पर फॉगिंग कराए जाने के लिए कहा ताकि संक्रामक रोग के खतरे से बचा जा सके।।

error: Content is protected !!
Call Now Button