एआरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रूद्रपुर। परिवहन विभाग की टीम ने सघन चेकिंग अभियान में नियमों का उल्लंघन करने पर 115 चालान काटकर जुर्माना वसूल किया जबकि 16 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गयी एआरटीओ प्रवर्तन नवीन कुमार के नेतृत्व में किच्छा रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 115 के चालान काटे गये जबकि 16 वाहनों को सीज किया गया। सात वाहनों का ओवरलोडिंग में चालानि कया गयां इसके अलावा ओवर हाईट में 9 , बिना परमिट 2, बिना फिटनेस 7, बिना टैक्स 9 चालान काटे गये। इसके अलावा सीट बैल्ट, प्रदूषण सर्टिफिकेट, बिना हेलमेट, ओवर स्पीड में भी कई वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गयी।
चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कम्प मचा रहा एआरटीओ नवीन कुमार ने कहा कि चेकिंग अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी के कारण आये दिन सड़कों पर हादसे बढ़ रहे हैं। इन्हें रोकने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जायेगा।।