Sunday, October 13, 2024
Latest:
ऊधम सिंह नगर

मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री द्वारा जनपद मेें की गई घोषणा कार्याे की समीक्षा जो कार्यदायी संस्था कार्यो में लापरवाही बरतेगी उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी

सौरभ गंगवार 

रुद्रपुर। वर्षा काल समाप्त हो चुका है यही कार्य करने का समय है इसलिए अधिकारी विकास कार्यो में गति लाकर योजना धनराशि व्यय करना सुनिश्चित करें, यह बात मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने विकास भवन सभागार में जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कही। उन्होने कहा कि जो कार्यदायी संस्था कार्यो में लापरवाही बरतेगी उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी व योजना धनराशि भी अन्य कार्यदायी संस्था को हस्तान्तरित की जायेगी इस लिए सभी कार्यदायी संस्था कार्याे में गति लाकर योजना धनराशि व्यय करना सुनिश्चित करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री द्वारा जनपद मेें की गई घोषणा कार्याे की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री घोषणा कार्याे के त्वरित गति से कार्य करते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि जनता को योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सकें उन्होने सभी अधिकारियों को ई-ऑफिस संचालित करने व सीएम हैल्पलाइन, जनसमर्पण पोर्टल में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी अधिकारियों को 01 करोड़ से अधिक की योजना को गति शक्ति पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये उन्होने विभागों द्वारा किये जा रहे नवाचार व अच्छे कार्याे का डाक्यूमेन्टेशन करते हुए एनआईसी को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को बीस सूत्रीय कार्यक्रम के सभी मदों में ए श्रेणी में लाने के निर्देश दिये। उन्होने प्रधानमंत्री आवास शहरी की समीक्षा करते हुए नगर निकाय काशीपुर, खटीमा, सुल्तानपुर, महुआखेड़ागंज के डी श्रेणी व किच्छा, नानकमत्ता, महुआडाबरा निकायों के सी श्रेणी में रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवासो के निर्माण का स्वंय मॉनिट्रिगं करते हुए पूर्ण कराने के निर्देश निकाय अधिकारियों को दिये।

बैठक में परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, नगर आयुक्त काशीपुर विवेक राय, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 अभय सक्सेना, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता सिचांई पीसी पाण्डे, लघु सिंचाई सुशील कुमार, जल निगम सुनील जोशी, नलकूप आरके सिंह, लोनिवि ओपी सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरेन्द्र मलिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button